उत्तराखंड: पेंशनरों के लिए खास सुविधा शुरू, लाभ उठाने में उत्तराखंड पूरे देश में टॉप-टेन राज्यों में हुआ शामिल

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। देश भर में केंद्र सरकार ने अपने पेंशनरों के लिए फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक का इस्तेमाल कर ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा शुरू की है।

सुविधा का लाभ

जिसका लाभ भी उठाया जा रहा है‌। इसमें अब इस सुविधा का फायदा उठाने में उत्तराखंड पूरे देश में टॉप-टेन राज्यों में शामिल हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड 17 हजार से ज्यादा फेस ऑथेंटिकेशन के साथ नौवें स्थान पर है। यह सुविधा 23 सितंबर से शुरू हुई।

देखें टॉप टेन राज्य
राज्य सत्यापन

यूपी 45332
महाराष्ट्र 38704
पश्चिम बंगाल 26568
आंध्र प्रदेश 21065
हरियाणा 20600
पंजाब 203,
तमिलनाडू 20065
कर्नाटक 19536
उत्तराखंड 17250