उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में बीते कल मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर स्वास्थ्य और सूचना विभाग की ओर से पत्रकारों और उनके परिजनों के लिए विशेष स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया।
किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देहरादून के रिंग रोड स्थित सूचना निदेशालय परिसर में विशेष स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। इस विशेष स्वास्थ्य कैंप का शुभारंभ स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार और महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने किया। इस स्वास्थ्य कैंप में 350 से अधिक पत्रकारों और उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसमें राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सकों ने पत्रकारों की स्वास्थ्य जांच करते हुए परामर्श दिया। साथ ही, पैथॉलॉजी सहित अन्य जांच और आभा आईडी बनाने का काम भी मौके पर किया। शिविर में आभा आईडी के साथ ही वय वंदन कार्ड भी बनाए गए।