उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में इसी माह से 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होने वाला है। जिसके लिए अब कुछ ही समय शेष बचा हुआ है। ऐसे में 38वें राष्ट्रीय खेलों की यादों को संजोकर रखने के लिए खास पहल शुरू की जा रही है।
वन पार्क में 10 हजार से ज्यादा पौधे लगाने की बनी योजना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 38वें राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेताओं के लिए वन पार्क विकसित किया जाएगा। जिसमें राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले हर खिलाड़ी के नाम पर एक पौधा लगाया जाएगा। बताया गया है कि सभी खेल स्पर्धा में कुल मिलाकर लगभग 4,350 मेडल दिए जाने हैं। इसके लिए यह योजना बनी है। जिसमें इन खेलों में जितने पदक विजेता होंगे, उतने ही पौधे उन खिलाड़ियों के नाम से लगाए जाएंगे। ताकि वे उन यादों को बढ़ता देखने के लिए आगे भी उत्तराखंड आते रहें। साथ ही खेलों में आने वाले अन्य मेहमान के नाम पर भी पौधे लगाए जाएंगे।