उत्तराखंड: प्रदेश में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को दिया जाएगा 3-6 लाख रुपए तक वेतन- स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के काशीपुर में बीते शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल में सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर का शुभारंभ करने के बाद पत्रकारों से वार्ता की।

इतने पदों पर निकलेगी भर्ती

जिसमें उच्च शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में सुपर स्पेशलिस्ट और स्पेशलिस्ट 378 डॉक्टरों की कमी है। स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की भर्ती के लिए अलग कैडर बनाया जा रहा है। इन्हें 3-6 लाख रुपये तक प्रति माह वेतन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि छह लाख रुपये वेतन देने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा। वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में 300 डॉक्टरों की शीघ्र भर्ती की जाएगी। इसके अलावा 1500 नर्सों की नियुक्त के लिए 18 अक्तूबर को विज्ञप्ति जारी की जाएगी। 1500 पदों पर भर्ती का विज्ञापन भी 18 अक्तूबर को निकाला जाएगा।