उत्तराखंड: स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पड़े पदों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों को किया जाएगा नियुक्त, जानिये कितने पदों पर होगी नियुक्ति

लंबे समय से उत्तराखंड में विशेषज्ञ चिकित्सकों की भारी कमी बनी हुई है। इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने कुछ अहम फैसले लिए हैं।

रिक्त पदों पर की जाएगी 245 नए डॉक्टरों की नियुक्ति

प्रदेश में चिकित्सकों की कमी को पूरा करने की दिशा में एक कदम और बढाते सरकार ने रिक्त पदों पर जल्द ही  245 नए एमबीबीएस चिकित्सक नियुक्त करने का फैसला किया है। प्रदेश में मेडिकल ढांचे के तहत इन पदों को भरा जा रहा है।

एमबीबीएस छात्रों को भविष्य में सरकारी सेवा में जगह न मिल पाने का खतरा

पिछले दो सालों में कोरोना महामारी की वजह से सरकार ने अधिकतर एमबीबीएस चिकित्सकों की रिक्त पदों पर भर्ती की है। जिसकी वजह से अब एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले युवाओं को भविष्य में सरकारी सेवा में जगह मिलना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा। यह छात्रों के लिए एक चिंता का कारण बन सकता है। हालांकि, अब भी प्रदेश में विशेषज्ञ चिकित्सकों की भारी कमी है।

आपदा जनित रोगों के नियंत्रण के लिए चलाया गया अभियान

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट ने कहा उत्तराखंड भौगोलिक परिस्थितियों के कारण प्राकृतिक आपदाओं से घिरा रहता है जिसके कारण कई तरह की बीमारियां भी पनपती हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में एक अच्छी खबर यह दी है कि कि राज्य में महामारी एवं आपदा जनित रोगों पर निगरानी, तुरंत रोकथाम व नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान, गृह मंत्रालय के सहयोग से तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है और एक पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर की स्थापना करने का भी प्रस्ताव है।