उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहाँ एक सड़क हादसे में बुजुर्ग महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई।
डिवाइडर से टकराई कार-
जानकारी के अनुसार खेलगांव के पास शुक्रवार तड़के फ्लाईओवर से नीचे उतरने के दौरान तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद पुलिस ने घायलों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग महिला समेत दो लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि चालक और उसके साथी का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि मेडिकल जांच चालक का नशे में होना बताया गया है।