उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने प्रदेश में तत्काल प्रभाव से किसी भी तरह की हड़ताल पर रोक लगा दी है।
अधिसूचना जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए धामी सरकार ने प्रदेश में एस्मा लागू कर दिया है। इसके तहत अगले छह माह तक विभागों में हड़ताल पर रोक रहेगी। आगामी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के मद्देनजर विकास कार्यों को लेकर सरकार सतर्क है। जिस पर सरकारी विभागों में अगले छह माह के लिए कार्मिकों की हड़ताल पर रोक लगा दी गई है। इस फैसले के संबंध में बीते कल शुक्रवार (22 दिसंबर) को अधिसूचना जारी कर दी गई है।