उत्तराखंड: राज्य सरकार की पहल, सभी स्कूलों में ‘बैग फ्री डे’ लागू करने का निर्णय

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के सभी स्कूलों में बच्चों के स्कूल बैग का बोझ कम करने के लिए राज्य सरकार ने खास पहल की है।

सालभर में कुल दस दिन बस्ता रहित दिवस होगा

इसके तहत सभी स्कूलों में ‘बैग फ्री डे’ लागू करने का निर्णय लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राएं बिना बैग के स्कूल जायेंगे जहां पर वह अपनी अभिरूचि के अनुसार विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग कर सकेंगे। बताया गया है कि इसके तहत स्कूलों में सालभर में कुल दस दिन बस्ता रहित दिवस मनाया जायेगा।

बैग फ्री डे योजना लागू होगी

इसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप प्रदेश के सभी विद्यालयों में बैग फ्री डे योजना लागू की जा रही है। यह योजना उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा-06 से लेकर कक्षा-12 तक के विद्यार्थियों के लिए लागू की जाएगी।