उत्तराखंड: प्रदेश के इस शहर में अब नहीं पड़ेगी बोतलबंद पानी लेने की जरूरत

पानी मानव जीवन का मूलभूत संसाधन है और साफ जल अच्छे स्वास्थ्य और जीवन के लिए अत्यंत जरूरी है। नैनीताल शहर उत्तराखंड का पहला ऐसा शहर बनने जा रहा है, जहां उत्तराखंड जल संस्थान घरों-होटलों में आईएसओ-9001 2015 प्रमाणित पेयजल की आपूर्ति करेगा। इसका लाभ नगरवासियों के साथ ही यहां आने वाले लाखों सैलानियों को भी मिलेगा।

आरओ प्लांट और सॉफ्टनिंग प्लांट को सुचारू
इससे यहां बोतलबंद पानी लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी, ऐसा माना जा रहा है। उत्तराखंड जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता विशाल कुमार सक्सेना ने बताया कि पेयजल आपूर्ति के लिए पहले से स्थापित आरओ प्लांट और सॉफ्टनिंग प्लांट को सुचारू किया जाएगा।