प्रदेश में बढ़ती ठंड और शीतलहर से आमजन के बचाव के लिए सभी तहसीलों में अस्थाई रैन बसेरा बनाया जाएगा।
आधारभूत सुविधाएं दी जाएंगी
आपदा प्रबंधन सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि रैन बसेरों में बिजली, पेयजल, शौचालय, बिस्तर और हीटर की व्यवस्था करने, कंबल वितरण, दुर्गम व दूरस्थ क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में राशन आपूर्ति, दवाइयों, पशुओं के चारे, चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। वही मौसम विभाग के अनुसार 25, 26 और 27 दिसंबर को मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। 30 दिसंबर के आसपास पश्चिमी विक्षोभ के आसार बन रहे हैं, लेकिन उत्तराखंड में इसका कुछ खास असर देखने को नहीं मिलेगा।