उत्तराखंड से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है। यहां एक मेडिकल के छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली।
तनाव के चलते की आत्महत्या-
जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले के जलई गांव (ऊखीमठ) निवासी हिमांशु (21) पुत्र प्रेम प्रकाश आर्य मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था। बताया जा रहा है कि सोमवार को हिमांशु का जन्मदिन था। हिमांशु का साथी अन्य दोस्तों के साथ रविवार शाम को उसके लिए केक लेने चला गया। जब वह वापस आए, तो कमरा बंद मिला। काफी देर दरवाजा खटखटाने के बाद जब उसने दरवाजा नहीं खोला, तब उसके दोस्तों ने रोशनदान से झांक के देखा तो हिमांशु रस्सी के सहारे पंखे के हुक से लटका मिला। जिसमें यह बात सामने आ रही है कि छात्र तनाव में था। जिसमें यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व उसकी प्रथम वर्ष (प्रोफेशनल) की परीक्षा हुई थी। तीन पेपरों में से दो में उसे बैठने नहीं दिया गया। उसने एकमात्र पेपर की परीक्षा दी, इसमें भी बैक आ गई।
परिवार में शोक की लहर-
हिमांशु के पिता गैरसैंण के सरकारी अस्पताल में चीफ फार्मासिस्ट और माता शिक्षिका हैं। इस घटना के बाद परिवार में शोक की लहर है।