उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों पहले हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं सम्पन्न हुई है। जिसके बाद अब विद्यार्थी रिजल्ट का इन्तजार कर रहे हैं।
अप्रैल में जारी हो सकता है परिणाम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड बोर्ड की लिखित परीक्षाएं 11 मार्च को खत्म हुई है। दो लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं दोनों बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों की जांच के लिए 25 मूल्यांकन केंद्र बने। जिसमें 25 मिश्रित केंद्र हैं। जबकि हाईस्कूल एकल के तीन और इंटर एकल का एक केंद्र है। अब रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड के अनुसार अधिकतर मूल्यांकन केंद्रों में मूल्यांकन का काम पूरा कर लिया गया है। जिसकी डेडलाइन पूरी होने जा रही है। ऐसे में अब रिजल्ट तैयार कर इसी महीने 30 तारीख से पहले घोषित करने की तैयारी की जा रही है। रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यार्थी त्तराखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर देख सकते हैं।