स्पोर्ट्स की खबर हम आपके सामने लाए हैं। छत्तीसगढ़ के आरकेएम आश्रम ग्राउंड में सब जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित हो रही है।
प्रतियोगिता का आयोजन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्रतियोगिता में मंगलवार को उत्तराखंड को हार का सामना करना पड़ा। जिसमें त्रिपुरा ने उत्तराखंड को 2-1 से हराया। अब उत्तराखंड का अगला मुकाबला 21 अगस्त को तेलंगाना से होगा। इस संबंध में हल्द्वानी स्टेडियम में फुटबॉल कोच आनंद सिंह ने जानकारी दी।