उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड की वर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो रहा है। ऐसे में उत्तराखंड को जल्द नया मुख्य सचिव मिलने की पूरी संभावना है।
नये मुख्य सचिव के नाम की चर्चा तेज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसके बाद नये मुख्य सचिव के नाम की चर्चा तेज हो गई है। वर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को अब तक दो बार छह-छह माह का सेवा विस्तार मिल चुका है। आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी अपनी सेवानिवृत्ति से पूर्व 31 जनवरी 2024 को मुख्य सचिव नियुक्त हुई थीं। अब उन्हें तीसरी बार सेवा विस्तार मिलने की संभावना बेहद कम है। साथ ही उन्होंने सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए भी आवेदन किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सूत्रों की मानें तो मुख्य सूचना आयुक्त पद के चयन की प्रक्रिया गतिमान है। माना जा रहा है कि मुख्य सचिव का कार्यकाल समाप्त होने से पहले सरकार मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति कर सकती है।
1988 बैच की आईएएस अधिकारी
राधा रतूड़ी 1988 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। देहरादून, टिहरी आदि जिलों में जिलाधिाकरी के पद पर भी रह चुकीं हैं। वह उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी की पत्नी हैं।