बारिश की वजह से कई जगहों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं हो रही हैं। शनिवार को उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग में पहाड़ का एक हिस्सा भर भराकर बद्रीनाथ-ऋषिकेश नेशनल हाइवे पर अचानक आकर गिर गया। जिस वजह से बद्रीनाथ-ऋषिकेश नेशनल हाइवे बंद हो गया है। लैंडस्लाइड के बाद जेसीबी की मदद से मलबा हटाने की कार्रवाई शुरू की गई।
सभी लोग चीखते-चिल्लाते हुए अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए दिखाई दे रहे हैं
समाचार एजेंसी एएनआई ने भूस्खलन का एक वीडियो भी जारी किया है । जिसमें दिख रहा है कि
पहाड़ से मलबा अचानक बद्रीनाथ-ऋषिकेश नेशनल हाइवे पर गिरा इस बीच अफरा तफरी मच गई। सभी लोग चीखते-चिल्लाते हुए अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं जब मलबा पहाड़ से नीचे गिरता है थोड़ी देर तक तो कुछ दिखता ही नहीं है। लैंडस्लाइड की वजह से बद्रीनाथ-ऋषिकेश नेशनल हाइवे बंद हो गया। हालांकि लैंडस्लाइड के बाद जेसीबी की मदद से मलबा हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। इस बीच गनीमत यह रही कि इस घटना से किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा ।