उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के हिंदाव और ग्यारह गांव पट्टी के गांवों में गुलदार आतंक का पर्याय बना हुआ है।
नरभक्षी गुलदार की तलाश
यहां नरभक्षी गुलदार से लोगों में दहशत बढ़ गई है। मिली जानकारी के अनुसार इस नरभक्षी गुलदार को मारने के लिए वन विभाग की ओर से 22 फॉरेस्ट गार्डों की टीम बनाकर छह शूटरों की तैनाती की गई है। इसके लिए लोकेशन ट्रेस करने के लिए अब ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है। दरअसल बीते शनिवार को साक्षी (13) पर गुलदार ने हमला किया था और उसको मार दिया था। नरभक्षी की तलाश जारी है। वहीं शिक्षा विभाग ने गुलदार प्रभावित प्राथमिक विद्यालयों में तीन दिन का अवकाश घोषित किया है।