उत्तराखंड: आदमखोर गुलदार का आतंक, 11 वर्षीय बच्चें पर किया हमला, मौत

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के पहाड़ों में लगातार गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। उत्तराखंड के पौड़ी में गुलदार आतंक का पर्याय बन गया है।

आदमखोर गुलदार ने बच्चे पर किया हमला

मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के विकास खंड खिर्सू के ग्राम पंचायत ग्वाड़ के रहने वाले 11 वर्षीय बच्चे पर आदमखोर गुलदार ने हमला कर दिया। जिसमें बच्चे की मौत हो गई। 11 वर्षीय अंकित अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। तभी पीछे से घात लगाए हुए गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया। जिस पर बच्चों ने काफी शोर मचाया। शोर मचाने पर परिजन घायल अंकित को बेस अस्पताल श्रीनगर लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना से क्षेत्र व परिवार में मातम पसरा हुआ है। साथ ही दहशत का माहौल बना हुआ है।