उत्तराखंड: बाइक चोरी कर नेपाल बेचते थे आरोपी, एक गिरफ्तार, एक फरार

पुलिस ने पांच चोरी की बाइकों को बरामद एक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि उसका साथी युवक पुलिस को चकमा देकर अंधेरे में फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।

टीम ने गिधौर थाना खटीमा निवासी सत्यपाल उर्फ सत्या उर्फ शमित को मय चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार

  शनिवार को सितारगंज कोतवाली में पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने 24 जून को गोविंदपुर गांव निवासी श्रीपाल की बाइक यूके06एवी-7323 चोरी के मामले का खुलासा किया। सीओ शर्मा ने बताया कि श्रीपाल के आंगन से बाइक चोरी होने पर प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह दानू को टीम गठित कर मामले में लगाया था। बीते एक जुलाई को मुखबिर की सूचना पर टीम के सरकड़ा चौकी प्रभारी जगदीश चंद तिवारी व सिडकुल चौकी प्रभारी चंदन बिष्ट ने मय पुलिस बल के चीकाघाट पुल के पास दबिश दी। टीम ने गिधौर थाना खटीमा निवासी सत्यपाल उर्फ सत्या उर्फ शमित को मय चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया।

अंधेरा का फायदा उठाकर दूसरा फरार

जबकि उसका साथी चनपुरा थाना वीसलपुर जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश निवासी सर्वेश कुमार अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पांच बाइक बरामद कर कब्जे में ले लिया।