उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत ने प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में उच्च शिक्षा के विद्या समीक्षा केंद्र का शिलान्यास किया है।
मंत्री ने कहीं यह बात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मौके पर उन्होंने बताया कि करीब पांच करोड़ की लागत से बनने वाला यह केंद्र उच्च शिक्षा का देश का पहला विद्या समीक्षा केंद्र होगा। साथ ही एक साल के भीतर यह केंद्र तैयार किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि यह पहली बार है, जब किसी राज्य में उच्च शिक्षा में विद्या समीक्षा केंद्र की स्थापना हो रही है। साथ शिक्षा मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही इसका मोबाइल एप लॉन्च किया जाएगा। इसके दूसरे चरण में सरकारी के साथ-साथ अनुदानित और निजी विद्यालय एवं महाविद्यालय भी विद्या समीक्षा केंद्र से जुड़ेंगे।