उत्तराखंड: इस दिन तय होगी विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा जल्द शुरू होने वाली है। इसके साथ ही अब धामों के कपाट खुलने की तिथि भी घोषित होने लगी है।

महाशिवरात्रि पर तय होगी तिथि

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की घोषणा की जाएगी। केदारनाथ मंदिर के कपाट अक्षय तृतीया के शुभ दिन खुलते हैं। इस मौके पर विशेष पूजा-अर्चना के साथ ही भक्तों को फलाहार भी वितरित होगा।‌ श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अनुष्ठान की तैयारियों में जुट गई है।