उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथि जारी की हैं।
तिथियों की घोषणा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन तिथियों की घोषणा गुरूवार को की गई। जिसके मुताबिक प्रयोगात्मक परीक्षाएं 16 जनवरी से शुरू होगी। जो 15 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएंगी। बताया कि इस वर्ष लगभग साढ़े सात सौ (750) प्रयोगात्मक परीक्षक नियुक्त किए जा रहे हैं, जो विभिन्न विद्यालयों में जाकर परीक्षाओं का संपादन करेंगे। वहीं इस वर्ष हाईस्कूल (कक्षा 10) में करीब 1 लाख 12 हजार छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं, जबकि इंटरमीडिएट (कक्षा 12) में लगभग 1 लाख 3 हजार परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे।