उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध भगवान शंकर के पंच केदार में एक श्री रुद्रनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गये है।
रुद्रनाथ मंदिर के कपाट बंद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते कल गुरूवार को पंच केदार में एक श्री रुद्रनाथ मंदिर के कपाट ब्रह्म मुहूर्त पर वेद मंत्रों के साथ शीतकाल के लिए बंद हो गये हैं। 17 अक्टूबर की सुबह करीब 4 बजे पूरे विधि विधान के साथ ब्रह्म मुहूर्त में रुद्रनाथ मंदिर के कपाट बंद किए गए।
इस मौके पर भगवान रुद्रनाथ की उत्सव विग्रह डोली गोपीनाथ मंदिर पंहुची। जिस पर फूल मालाओं, दीप थालों के साथ हजारों श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया। शाम 5 बजे गोपीनाथ मंदिर में पहुंचने पर डोली का भव्य स्वागत किया गया। अब भगवान रुद्रनाथ की शीतकालीन पूजा गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर में संपन्न होगी।