उत्तराखंड: 6 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, जानें

केदारनाथ धाम के कपाट आगामी 6 मई को सुबह छह बजकर पच्चीस मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे।  इससे पहले एक मई को ऊखीमठ स्थित श्री ओंकारेश्वर मंदिर में शाम की आरती के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भैरवनाथ की पूजा की जाएगी।

ओंकारेश्वर मंदिर में भैरवनाथ की पूजा से शुरू होगी

श्री केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी ने बताया कि पंचांग के अनुसार भगवान केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली पहंुचने के बाद कपाट खोलने की प्रक्रिया ओंकारेश्वर मंदिर में भैरवनाथ की पूजा से शुरू होगी।

2 मई को उत्सव डोली सुबह प्रस्थान कर रात्रि विश्राम के लिए विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुँचेगी

उन्होंने बताया कि 2 मई को उत्सव डोली सुबह प्रस्थान कर रात्रि विश्राम के लिए विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुँचेगी। श्री केदारनाथ की उत्सव डोली तीन मई को विश्वनाथ मंदिर से प्रस्थान के बाद 4 मई को फाटा में रात्रि विश्राम के लिए गौरीमाई मंदिर गौरीकंुड पहुंचेगी।

6 मई को कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे

5 मई को श्री केदारनाथ जी की उत्सव डोली रात्रि विश्राम के लिए केदारधाम पहुंचेगी और 6 मई को कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे।