उत्तराखंड: भगवान केदारनाथ के क्षेत्रपाल भगवान भुकुंट भैरवनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद, आराध्य के जयकारों से गूंजा क्षेत्र

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा समापन की ओर है। वहीं बीते कल मंगलवार को भगवान केदारनाथ के क्षेत्रपाल भगवान भुकुंट भैरवनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गये है।

भगवान भैरवनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को पूजा-अर्चना और यज्ञ-अनुष्ठान के साथ भगवान केदारनाथ के क्षेत्रपाल भगवान भुकुंट भैरवनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। जिसमें दोपहर 1.30 बजे भगवान भैरवनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद किए गए। इस मौके पर पूरा क्षेत्र भोले के जयकारों से गूंज उठा। वहीं केदारनाथ धाम के कपाट तीन नवंबर को भैयादूज के पर्व पर बंद किए जाएंगे।