उत्तराखंड: इस दिन खुलेंगे सिख तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट, देखें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के सीमावर्ती चमोली जिले में स्थित सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल श्री हेमकुंड साहिब के कपाट मई में खुलेंगे।

25 मई को खुलेंगे कपाट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे और 10 अक्तूबर को बंद होंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने सहमति दे दी है। वहीं प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग देने का भी आश्वासन दिया गया है। जिसके बाद तैयारियां भी शुरू हो गई है।