उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की व्यास घाटी में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल आदि कैलाश के शिव-पार्वती मंदिर के कपाट जल्द खुलेंगे।
प्रशासन ने पूरी की तैयारियां
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले माह मंदिर के कपाट खुलेंगे। मंदिर के कपाट दो मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। इसके साथ ही आदि कैलाश यात्रा का औपचारिक आगाज हो जाएगा। इसके लिए प्रशासन मई के पहले सप्ताह से यात्रियों के लिए इनर लाइन परमिट जारी करेगा। इसकी तैयारियां भी पूरी कर ली गई है।
भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित यह मंदिर प्रतिवर्ष गर्मियों के मौसम में सीमित अवधि के लिए श्रद्धालुओं के लिए खोला जाता है। इस साल मंदिर के कपाट दो मई को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए विधिवत रूप से खोले जाएंगे।