उत्तराखंड: राज्यपाल ने विद्यालयी शिक्षा विभाग के कंटिन्युड लर्निंग एक्सेस प्रोजेक्ट का किया शुभारंभ

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने राजभवन में विद्यालयी शिक्षा विभाग के कंटिन्युड लर्निंग एक्सेस प्रोजेक्ट का शुभारंभ करते हुए, सचल ई-लर्निंग वाहन का फ्लैग ऑफ किया।

किताबी ज्ञान के साथ-साथ कम्प्यूटर दक्षता और ई-लर्निंग के माध्यम से बच्चे कर सकते हैं नई ऊँचाई हासिल

राज्यपाल ने कहा कि शिक्षा में तकनीकी का प्रयोग बढ़ाए जाने की जरूरत है। राज्यपाल ने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ-साथ कम्प्यूटर दक्षता और ई-लर्निंग के माध्यम से बच्चे नई ऊँचाई हासिल कर सकते हैं। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गत वर्ष प्रदेश की रैंकिंग 35वें पायदान पर थी, जो इस वर्ष 17वें पायदान पर पंहुच गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास प्रदेश को टॉप 10 रैंकिंग में लाने का है।

कक्षा-12 तक के विद्यार्थियों को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन, मोड में ‘डिजिटल पाठ्य सामग्री कराएंगे उपलब्ध

उत्तराखंड शिक्षा विभाग द्वारा एनसीईआरटी के दिशा निर्देशन और कम्प्यूटर निर्माता कम्पनी एचपी के सहयोग से यह कार्यक्रम तैयार किया गया है। प्रोजेक्ट के तहत सचल ई-लर्निंग वाहन में इंटरनेट युक्त 120 लैपटॉप उपलब्ध कराए गए हैं। जो सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के राजकीय विद्यालयों में पूर्व प्राथमिक से कक्षा-12 तक के विद्यार्थियों को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन, मोड में ‘डिजिटल पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराएंगे। वाहन में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित लर्निंग चैनल, दिशा और ई-पाठशाला उपलब्ध है।

उपस्थित रहे

कार्यक्रम में एनसीईआरटी के निदेशक प्रो. दिनेश प्रसाद सकलानी, सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी, एचपी के जोनल मेनेजर दीपक बजाज, निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीमा जौनसारी, निदेशक प्राथमिक शिक्षा वंदना गर्बयाल सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।