उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से जुड़ी खबर सामने आई है। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने कहा कि मानसून सीजन में बारिश की चुनौती से निपटने के लिए सभी विभाग टीम भावना के साथ काम करें। इसके लिए अंतर्विभागीय एवं जिलों से सामंजस्य बेहद जरूरी है।
चारधाम और कांवड़ यात्रा पर आए प्रत्येक यात्री की सुरक्षा और देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी – राज्यपाल
राज्यपाल ने सचिवालय स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र का दौरा किया। उन्होंने प्रदेश में बारिश, आपदा, नदियों के जलस्तर आदि की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से आगे की तैयारियों को लेकर भी जानकारी ली और मौसम की चुनौती से निपटने के लिए टीम भावना से काम करने को कहा। उन्होंने आपदा राहत की तैयारियों पर संतोष जताते हुए सराहना की। गवर्नर ने आपदा प्रबंधन में नई तकनीकी के प्रयोग के लिए भी यूएसडीएमए की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि चारधाम और कांवड़ यात्रा पर आए प्रत्येक यात्री की सुरक्षा और देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है।
आपदा से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों की विस्तार से दी जानकारी
दौरा राज्य में पहली बार गवर्नर ने सचिवालय के आपातकालीन परिचालन केंद्र का दौरा कर आपदा की स्थिति का जायजा लिया। राज्यपाल के अचानक सचिवालय के परिचालन केंद्र पहुंचने से हलचल मच गई। इस दौरान सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिन्हा ने राज्यपाल को आपदा से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों की विस्तार से जानकारी दी।
मौजूद रहे
इस दौरान सचिव आपदा प्रबंधन डॉ.रंजीत सिन्हा, विशेष सचिव गृह रिधिम अग्रवाल आदि मौजूद रहे।