उत्तराखंड: जेलों में बंदीरक्षक, प्रधान बंदीरक्षक और कारापाल (जेलर) अब नए हथियारों से होंगे लैस, एक क्लिक में पढ़िए

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में अब बंदीरक्षक, प्रधान बंदीरक्षक और कारापाल (जेलर) अब नए हथियारों से लैस होंगे।

नये हथियारों से लैस होंगे जेलर और बंदी रक्षक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेलों में कैदियों की सुरक्षा को तैनात बंदीरक्षक, प्रधान बंदीरक्षक और कारापाल (जेलर) को यह हथियार मिलेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक जेल प्रशासन पहली बार पुलिस मुख्यालय की सहायता से 100 एसएलआर और नाइन एमएम की 30 पिस्टल की खरीद करेगा। जानकारी के अनुसार प्रदेश में इस समय आठ जेल, एक खुली जेल और दो उप जेल मिलाकर कुल 11 जेल हैं।

जेल कार्मिकों को इन हथियारों को चलाने का दिया जाएगा प्रशिक्षण

शासन ने इन जेलों के लिए नए हथियार खरीदने के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके साथ ही सभी बंदीरक्षकों और जेलरों को इन नए हथियारों को चलाने के लिए पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षित करने का भी निर्णय लिया गया है।