उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। कल सोमवार से आदि कैलाश व ओम पर्वत की यात्रा शुरू होने जा रही है।
कुमाऊं मंडल विकास निगम के तत्वावधान में यात्रा का आयोजन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आदि कैलाश यात्रा का आयोजन कुमाऊं मंडल विकास निगम के द्वारा वर्ष 1991 से किया जा रहा है। कल सोमवार 13 मई को यात्रा का प्रथम दल काठगोदाम से प्रातः 8 से 9 बजे के बीच रवाना होगा। इस पहले दल में 32 पुरुष एवं 17 महिला यात्रियों सहित कुल 49 यात्री शामिल होंगे। बताया कि 34 यात्री पर्यटक आवास गृह काठगोदाम से एवं 15 यात्री धारचूला से दल में शामिल होंगे।