उत्तराखंड: राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस-जे की मुख्य परीक्षा 23 अगस्त से की जाएगी आयोजित

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड पीसीएस-जे मुख्य परीक्षा 23 अगस्त से होगी। राज्य लोक सेवा आयोग इसके लिए आठ अगस्त को प्रवेश पत्र जारी करेगा। आयोग ने परीक्षा के नाम में आंशिक संशोधन भी किया है।

सफल अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा 23 अगस्त से 25 अगस्त के बीच होगी

आयोग सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा- 2023 का नाम अब उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा -2022 होगा। इसकी प्री परीक्षा 30 अप्रैल को हुई थी, जिसका परिणाम 29 मई को जारी किया गया था। सफल अभ्यर्थियों के लिए अब मुख्य परीक्षा 23 अगस्त से 25 अगस्त के बीच होगी।

8अगस्त को जारी होंगे प्रवेश पत्र

कंप्यूटर के आधारभूत ज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 26 अगस्त को आयोग कार्यालय में किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आठ अगस्त को जारी होंगे।