उत्तराखंड: कैंसर से जंग हार गया बेजुबानो का मसीहा, अल्प आयु में वन विभाग के सिपाही रवि जोशी का निधन


उत्तराखंड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। वन विभाग के सिपाही रवि जोशी का कैंसर के चलते निधन हो गया।

कैंसर से हार गयी जिंदादिली-

उन्हें बेजुबानों का मसीहा कहा जाता था। उन्होंने उत्तराखंड में अनगिनत बार वन्यजीवों को रेस्क्यू कर मानव और वन्यजीव दोनों को सुरक्षित किया था। लंबे समय से कैंसर के उपचार के बावजूद जिंदगी ने रवि का साथ छोड़ दिया। शुक्रवार को उन्होंने दून अस्पताल में दम तोड़ दिया।