उत्तराखंड: यहां स्थापित हुआ राज्य का पहला साइकैड गार्डन, डायनासोर ऐरा की भी दिखेगी ‘हरियाली’

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में वन अनुसंधान ने राज्य का पहला साइकैड गार्डन तैयार किया गया है।

एक जगह पर मिलेंगी सब जानकारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गार्डन की स्थापना का उद्देश्य साइकैड्स प्रजातियों के संरक्षण, इनके विकास क्रम को समझना और जलवायु परिवर्तन से जुड़े प्रभावों पर अध्ययन करना है। इस संबंध में उत्तराखंड वन अनुसंधान के मुख्य वन संरक्षक संजीव चतुर्वेदी ने बताया। यहां पृथ्वी के मेसोजोइक युग यानी डायनासोर के कालखंड से जुड़ी ‘हरियाली’ को भी लोग देख सकेंगे। साथ ही इसमें इस पादप समूह की 31 प्रजातियों को संरक्षित किया गया है। इसमें से 17 प्रजाति इंटरनेशनल यूनियन फार कंजर्वेशन आफ नेचर (आइयूसीएन) की ओर से संकटग्रस्त श्रेणी में डाली गई हैं। लोगों को महिला एक ही जगह पर इनके बारे में जानकारी मिल जाएगी। इसके चलते रामपुर रोड स्थित वन अनुसंधान मुख्यालय के परिसर से जुड़ी दो एकड़ भूमि पर साइकैड गार्डन विकसित करने की योजना बनाई गई।