उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का आज कार्यकाल पूरा हो रहा है।
धामी सरकार करेगी नए अध्यक्ष का फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज सात जनवरी को उनका तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा हो जाएगा। अध्यक्ष पद पर रहते हुए अजेंद्र ने बीकेटीसी की कार्य संस्कृति में सुधार लाने को कई फैसले लिए। वर्ष 2022 में उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड भंग करने के बाद धामी सरकार ने विस चुनाव की घोषणा से पूर्व बीकेटीसी का गठन किया। जिसमें भाजपा नेता अजेंद्र अजय को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। आज उनका कार्यकाल पूरा हो जाएगा। अब नए अध्यक्ष कौन होगा, उस पर धामी सरकार फैसला लेगी।