उत्तराखंड: टिम्मरसैंण महादेव (बाबा बर्फानी) गुफा की यात्रा को लेकर तैयारियों में जुटा पर्यटन विभाग, इतने करोड़ की लागत से हो रहे यह कार्य

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के चमोली जिले की चीन सीमा से लगी नीती घाटी में टिम्मरसैंण महादेव (बाबा बर्फानी) गुफा की यात्रा को लेकर जरूरी जानकारी सामने आई है।

टिम्मरसैंण गुफा को पर्यटन के साथ तीर्थाटन सर्किट से जोड़ने की पहल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस यात्रा को लेकर पर्यटन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके तहत 26.85 करोड़ की लागत से टिम्मरसैंण गुफा तक जाने के लिए डेढ़ किमी ट्रेक, टिन शेड व पार्किंग निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही गुफा के आसपास सुंदरीकरण का कार्य भी चल रहा है। इस गुफा में शीतकाल के दौरान बर्फ के पांच से सात शिवलिंग आकार लेते हैं।