जी-20 सम्मेलन से अपनी ड्यूटी समाप्त होने के बाद अल्मोड़ा की ओर जा रहे दमकल कर्मियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची दमकल विभाग की टीम ने समय रहते वाहन में सवार तीन दमकल कर्मियों को निकालकर उपचार के अस्पताल पहुँचाया।
50 नीचे गहरी खाई में गिरी कार, दमकल कर्मियों को घायल अवस्था मे सकुशल बाहर निकाला
प्राप्त जानकारी के अनुसार भवाली क्षेत्रान्तर्गत देर रात भवाली कैंची धाम मार्ग पर जी-20 सम्मेलन ड्यूटी के बाद वापस अल्मोड़ा जा रहे दमकल कर्मियों की कार संख्या यूके 08 आर 7020 अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 50 नीचे गहरी खाई में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।मौके पर पहुँची नैनीताल दमकल विभाग की टीम के कार में सवार तीन दमकल कर्मियों को घायल अवस्था मे सकुशल बाहर निकाला और दमकल कर्मियों को उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया। बताया जा रहा है कि तीन दमकल कर्मी अल्मोड़ा जनपद में कार्यरत हैं।
टीम में शामिल रहे
दमकल कर्मी बचाव दल में एलएफएम हरनाम सिंह, एफएम/डीवीआर मो0 उमर, एफएम जसवीर सिंह, प्रेम सिंह, देवेंद्र कुमार शामिल रहे।