उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां ऊधम सिंह नगर के रूद्रपुर में पुलिसकर्मी पर साली के घर में घुस कर मारपीट और पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का आरोप लगा है। पीड़िता की तहरीर के अधार पर पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानें पूरा मामला
प्रीतबिहार नंबर दो निवासी शबाना खान ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह प्रीतबिहार स्थित अपनी बहन के घर पर रहती है। उसके पति अजीम खान ने उसे तलाक दे दिया है। बीते दिन दोपहर 11 बजे अजीम खान उसके घर पर आ गया और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा। वहीं विरोध करने पर उसकी बहन पर लकड़ी से हमला कर दिया। आरोप है कि इसके बाद उसने शबाना की बहन रुकसाना खान के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर जान से मारने की नीयत से आग लगाने की कोशिश की। इस पर उसकी बहन जान बचाकर कमरे में घुस गई। वहीं आरोपी जाते-जाते मारने लगा व धमकी देने लगा और कहा कि वह पुलिस वाला है, वह लोग उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते।
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी अजीम खान के खिलाफ धारा 307 और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।