उत्तराखंड: कल 31 अक्टूबर को पर्यटकों के लिए बंद हुई विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी, अब तक इतने पर्यटकों ने किए घाटी के दीदार

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। अक्टूबर का महीना चला गया है। इसके साथ ही उत्तराखंड में ठंड की शुरुआत हो‌ गई है। वहीं अब बीते कल 31 अक्टूबर को उत्तराखंड के चमोली में स्थित विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी बन्द कर दी गई है।

फूलों की घाटी बंद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विश्व धरोहर फूलों की घाटी 31 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद कर दी गई है। जिसमें इस साल घाटी में 19,436 पर्यटक पहुंचे, जिसमें 330 विदेशी पर्यटक भी शामिल रहे। फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क हर साल एक जून को खोली जाती है और 31 अक्तूबर को बंद कर दी जाती है।

इस साल का रिकॉर्ड

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल अभी तक घाटी में करीब 19, हजार 436 पर्यटक पहुंचे, जिसमें 330 विदेशी पर्यटक भी शामिल रहे। इससे पार्क प्रशासन को 39 लाख 39 हजार 250 रुपये की आय अर्जित की है।