उत्तराखंड: उत्तरकाशी जिले के धराली और हर्षिल क्षेत्रों में भूस्खलन से आई आपदा का जख्म अब भी ताजा, प्रभावितों को पंहुचाई जा रही राशन और आवश्यक राहत सामग्री

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बीते दिनों आई भयंकर आपदा ने बहुत कुछ तबाह कर दिया। 5 अगस्त को उत्तरकाशी जिले के धराली और हर्षिल क्षेत्रों में भूस्खलन हुआ था।

राहत कार्य जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वहीं यहां बाढ़ से प्रभावित इलाकों में लगातार राशन और आवश्यक राहत सामग्री भेज रही है। इस संबंध में अधिकारियों ने जानकारी दी है कि चिन्यालीसौड़ एयरस्ट्रिप से वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर और मटली हेलीपैड से अन्य हेलीकॉप्टरों के जरिए राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। वहीं सीएम की घोषणा के मुताबिक जिन परिवारों ने अपने परिजनों को खोया है, उन्हें पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। साथ ही आपदा प्रभावित लोगों के लिए बेहतर पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी और किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।