उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा रविवार, 21 दिसंबर 2025 को समूह-ग के 30 पदों (सहायक कृषि अधिकारी और प्राविधिक सहायक) के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
लिखित परीक्षा का आयोजन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की समूह-ग के 30 पदों के लिए रविवार को यह परीक्षा आयोजित होगी। इसकी लिखित परीक्षा दो पाली में हरिद्वार स्थित उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) परिसर में होगी। इन पदों की परीक्षा पूर्व में 12 अक्टूबर, 2025 को प्रस्तावित की गई थी, जिसे अब पुनर्निर्धारित करते हुए 21 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है। सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-एक की लिखित परीक्षा प्रातः दस बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। वहीं, प्राविधिक सहायक वर्ग-एक की परीक्षा अपराह्न दो बजे से शाम चार बजे तक आयोजित की जाएगी।