उत्तराखंड: युवक ने बाप का बेटे से लिया बदला, दस साल के मासूम पर चाकू घोंपकर किया जानलेवा हमला

प्रदेश में आए दिन हिंसक वारदातों की खबरें सामने आ रही हैं जहां पर अपराधी कानून को अंगूठा दिखाकर गैरकानूनी और हिंसक कृत्यों को अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं। एक ऐसा ही वाकया सामने आया है हरिद्वार जिले के रुड़की शहर से, जहां एक 10 साल के मासूम बच्चे पर जानलेवा हमला किया गया है।

दो लोगों के आपसी विवाद ने लिया विकराल रूप

स्थानीय पुलिस से मिली सूचना के मुताबिक रामपुर चुंगी निवासी शाहनवाज पुत्र कल्लू और चाऊमीन की रेडी लगाने वाले सचिन का दो दिनों पहले किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया था। उस समय तो मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को समझा बुझा कर शांत करा दिया था, लेकिन सचिन ने ये बात वहीं खत्म नहीं की और अपने मन की भड़ास निकालने का मौका तलाशने लगा।

भड़ास निकालने के लिए आरोपी ने बच्चे पर किया हमला
शनिवार 25 फरवरी को शाहनवाज का 10 साल का

बेटा अब्दुर्रहमान अपने साथी बच्चों के साथ रामपुर चुंगी के पास ग्राउंड में खेल रहा था। मौका देखकर सचिन वहां आ पहुंचा और शाहनवाज के बेटे पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। इस घटना के बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई। बच्चे के परिजन खून से लथपथ घायल बच्चे को गंभीर हालत में रुड़की के सिविल अस्पताल ले गए जहां बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) रेफर कर दिया।
आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, पूछताछ जारी

वारदात की ख़बर मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया। इस मामले में बयान देते हुए गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है और उससे अभी पूछताछ की जा रही है, अब तक मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।