उत्तराखंड: कांग्रेस के अंदर नेताओं में कोई नाराजगी नहीं है- नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य

उत्तराखंड कांग्रेस में हुए बदलावों से पार्टी में असंतोष की खबर सामने आई थी । इसी को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने ऐसी किसी भी बात से साफ इनकार कर दिया है । मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अंदर नेताओं में कोई नाराजगी नहीं है ।  अगर कोई नाराज है भी तो उनसे बातचीत हो रही है और जल्द ही उसे दूर कर लिया जाएगा ।

जिस पार्टी में सम्मान ही नहीं होता वहां जाकर करेंगे क्या ?

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस में नाराजगी जैसी कोई बात नहीं हैं । पार्टी का कोई विधायक नाराज नहीं है ।  सभी विधायकों से लगातार मेरी बातचीत हो रही है । उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष कर कहा कि जो विधायक बीजेपी में जाने की बात कह रहे हैं उन्हें ये सोच लेना चाहिए कि जिस पार्टी में सम्मान ही नहीं होता वहां जाकर करेंगे क्या ?उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अंदर नेताओं में कोई नाराजगी नहीं है ।  अगर कोई नाराज है भी तो उनसे बातचीत हो रही है और जल्द ही उसे दूर कर लिया जाएगा ।