उत्तराखंड: यहां गुब्बारे में गैस भरते समय हुआ बड़ा धमाका, हादसे में 100 मीटर दूर गिरा युवक का पैर


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां देहरादून जिले के मसूरी में शुक्रवार शाम को एक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है।

युवक गंभीर रूप से घायल-

यहां देर शाम मसूरी ग्रीन चौक के पास एक हाइड्रोजन सिलेंडर फट गया। जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब युवक गुब्बारों में गैस भर रहा था। यह धमाका इतना तेज़ था कि उस शख्स का एक पैर धड़ से अलग होकर सौ मीटर दूर जाकर गिरा। इस हादसे में 19 साल के अरविंद को तुरंत कपड़ों में लपेटकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोग भी सहम गए थे।