उत्तराखंड: विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में इन लोगों पर लग सकता है प्रतिबंध, बीजेपी विधायक ने उठाई मांग, जानें वजह

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा जल्द शुरू होने वाली है। देश दुनिया से श्रद्धालु यहां दर्शन को पहुंचते हैं। इसी बीच केदारनाथ धाम से जुड़ी जरूरी खबर सामने आई है।

दी यह जानकारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दिनों केदारनाथ में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। स्थानीय विधायक आशा नौटियाल ने यह मांग की है‌। उन्होंने कहा है कि कुछ गैर हिंदू तत्व इस पवित्र धाम की गरिमा को ठेस पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। जिसके चलते उन पर रोक लगाना आवश्यक हो गया है।

कहीं यह बात

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में उन्होंने कहा कि कुछ गैर हिंदू लोग केदारनाथ धाम में मांस, मछली और शराब जैसी वस्तुएं परोसने का काम कर रहे हैं, जिससे धार्मिक स्थल की पवित्रता प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा, ”हमारा लक्ष्य ऐसे तत्वों की पहचान कर उन पर प्रतिबंध लगाना है, ताकि तीर्थस्थल की पवित्रता बनी रहे‌। ”
इसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि इस बार केदानाथ में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लग सकती है।