उत्तराखंड: चोरों के हौसलें बुलंद, गैस कटर से काटी एटीएम मशीन, लाखों की उड़ाई नकदी

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में चोरों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इन्हें किसी का डर नही है। जिसके बाद अब चोरों ने एटीएम को अपना निशाना बनाया है।

तलाश में जुटी पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि हरिद्वार जिले के डंढेरा में भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को चुराने के लिए चार से पांच लोगों के एक गिरोह ने गैस कटर का इस्तेमाल किया। एटीएम में लाखों रुपये की नकदी थी, लेकिन सही मात्रा बैंक से पता चलेगी। हम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं।” सीसीटीवी फुटेज में तीन लोग अपनी पहचान छिपाने के लिए शॉल और चेहरे को ढंकते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक आदमी मशीन के एक हिस्से के साथ एसयूवी की ओर दौड़ता है, और उसके पीछे तेजी से दूसरा व्यक्ति आता है, जो दौड़ते समय अपना शॉल फुटपाथ पर गिरा देता है, उसका एक अन्य साथी शॉल उठाता है जबकि तीसरा आदमी मशीन का दूसरा हिस्सा बूट में डालता है। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गयी है।