उत्तराखंड: प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर तीसरे चरण की काउंसलिंग इस दिन से शुरू, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर तीसरे चरण की काउंसलिंग होने वाली है।

27 सितंबर को होगी काउंसलिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमें काउंसलिंग के लिए 27 सितंबर की तिथि निर्धारित की गई है। इसके लिए विद्यालयी शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने सभी जिला शिक्षाधिकारी (बेसिक शिक्षा) को सभी जिलों में एक ही दिन काउंसलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने डायट एवं एससीईआरटी की नियमावली शीघ्र तैयार करने के साथ ही प्रस्ताव शासन को प्रेषित करने के निर्देश भी दिए।