उत्तराखंड: सरकारी स्कूलों के तैयार हुई यह पुस्तक अब प्राइवेट स्कूलों में भी होगी लागू, एक क्लिक में पढ़िए पूरी खबर

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों के लिए ‘हमारी विरासत एवं विभूतियां’ पुस्तक तैयार की गई है। अब इस पुस्तक को प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में भी पढ़ाया जाएगा।

इस निर्णय पर बनीं सहमति

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नए शैक्षिक सत्र से कक्षा छह से आठवीं तक के लिए इस किताब को पढ़ाया जाएगा। इस संबंध में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में निजी विद्यालय संगठनों और स्कूल संचालकों की बैठक हुई थी। जिसमे इस पर सहमति बनी है। मंत्री ने बताया कि इस पुस्तक से देश-विदेश के छात्र-छात्राओं को उत्तराखंड की समृद्ध लोक विरासत, सांस्कृतिक विविधता, पृथक राज्य आंदोलन की जानकारी मिलेगी।