बागेश्वर : एक ऐसा गाँव जहाँ लोगों ने अभी तक डीएम से लेकर कोई छोटे अधिकारी तक नहीं देखे हैं । विकास की दौड़ में यह गाँव सबसे पीछे रह गया हैं जहां अब तक सड़क तक नहीं पहुंची हैं । यह गाँव तिपोला गाँव हैं जो बागेश्वर- पिथौरागढ़ जनपद के बॉर्डर पर बसा है ।
ऐसे करते जीवन यापन
तिपोला नामक गाँव में कुल 45 परिवार रहते हैं । ये लोग खेतीबाड़ी और मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं । गाँव के बुजुर्गों की तामन्ना है कि उनके गाँव में भी गाड़ी पहुंचे । गाँव से सड़क कोसो दूर है । पास पर भद्रपति नदी हैं जहां अभी तक पुल तक का निर्माण नहीं हुआ है ।
वोट मांगने कई नेता आये
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने आज तक कोई अधिकारी को तक नहीं देखा है । और न ही कोई विधायक या सांसद उनके गाँव में आये । ग्रामीणों का कहना है कि वोट के चलते कई नेता गाँव में आये लेकिन उसके बाद उन्हें गाँव की सुध तक नहीं रही । जिस वजह से यहाँ विकास की किरण अभी तक नहीं पहुँच पाई ।