उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां ऊधम सिंह नगर जिले के सितारगंज के महाविद्यालय में छात्र के साथ धक्का मुक्की, जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित छात्र का आरोप है कि चुनाव नहीं लड़ने पर युवक ने उसके साथ मारपीट की।
विक्रांत तिवारी ने चुनाव नहीं लड़ाने पर जान से मारने की दी धमकी
ग्राम सिसौना निवासी तुषार शर्मा पुत्र सुरेंद्र शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि वह डिग्री कॉलेज में बीकॉम का छात्र है। आरोप लगाया कि रोज की तरह वह छात्र-छात्राओं का महाविद्यालय परिसर में एडमिशन करवा रहा था। तभी बरुआबाग निवासी विक्रांत तिवारी पुत्र चंद्रमा तिवारी वहां पहुंच गया। उसने जबरन तुषार शर्मा को चेस कार्ड देने का प्रयास किया। तुषार शर्मा के मना करने पर उसका कॉलर पकड़ कर फाड़ दिया। तुषार शर्मा का आरोप है कि विक्रांत तिवारी ने चुनाव नहीं लड़ाने पर जान से मारने की धमकी दी है।