उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में मौसम में बदलाव जारी है। उत्तराखंड के केदारनाथ पैदल मार्ग पर तीन शव बरामद होने की खबर सामने आई है।
तीन शव बरामद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी सूचना एसडीआरएफ टीम को दी गई। एसडीआरएफ की टीम ने तीनों शव बरामद कर लिए हैं। ररिरिपोर्ट्स के मुताबिक आशंका जताई जा रही है कि गत 31 जुलाई को बादल फटने की घटना की चपेट में आकर तीनों की मौत हुई है। जिला पुलिस द्वारा शवों की शिनाख्त की कार्यवाही की गई है। शवों के पास मिले आधार और एटीएम कार्ड के जरिये मृतकों की पहचान सुमित शुक्ला, कृष्ण पटेल और लाल बहादुर पटेल के रूप में की गई है।